Chandrapur: ट्रेन से गिरकर युवक की मौत

चंद्रपुर: मुंबई से आ रही लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस क्रमांक 01127 की चलती ट्रेन से गिरकर दशरथ शिवशंकर निषाद (उम्र 20, रा भगत सिंह वार्ड बल्लारपुर) की मौत का मामला सामने आया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई से बल्लारपुर आते समय मलकापुर स्टेशन पार करने के बाद नंदूरा गांव के पास गिरने की जानकारी सामने आई है. गंभीर रूप से घायल दशरथ को इलाज के लिए अकोला ले जाया गया, जहां उसकी हालत बिगड़ती देख उसे नागपुर रेफर कर दिया गया, जहां दशरथ को नागपुर के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
जब दशरथ का शव उनके घर बल्लारपुर लाया गया तो इलाके में मातम छा गया। दोपहर में परिजनों और वार्ड के नागरिकों की मौजूदगी में दशरथ का अंतिम संस्कार किया गया। जब दुर्घटना हुई तब दशरथ मुंबई में एक बर्फ फैक्ट्री से काम करके लौट रहे थे।

admin
News Admin