Chandrapur: कार व दुपहीया की टक्कर में युवक गंभीर जखमी

chandrapur: दुपहीया से रांग साईड जा रहे एक दुपहीय चालक ने सामने से आ रहे चौपहीया वाहन को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें दुपहीया चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया. यह घटना गुरूवार की दोपहर 2.30 बजे की है. घायल युवक एमआयडीसी मुल में स्थित पृथ्वी फेअरो कंपनी में कार्यरत है.
जानकारी के मुताबिक, मोटर सायकल क्र. एमएच 34 बीएक्स 1564 पर सवार युवक तेज रफ्तार से मुल_नागपुर मार्ग से जा रहा था. दुपहीया चालक ने तेज रफ्तार से बाईक को डिलाईट बैटरी हाऊस के सामने मध्य मार्ग से मोडकर रांग साईड चंद्रपुर मार्ग पर डाल दी और नागपुर-चंद्रपुर मार्ग पर सामने से आ रही चौपहीया कार को टक्कर मार दी.
देखते ही देखते वहां ट्रफिक जाम हो गया. हादसे में मोटर साईकिल सवार गंभीर जखमी होकर बेहोश हो गया. उसे पास के अस्पताल में भेजा गया. देर शाम तक गंभीर घायल का नाम पता नही चल पाया.

admin
News Admin