बच्ची बंदी मामला: आरोपियों को वीआईपी ट्रीटमेंट देने वाले पर आयुक्त का डंडा, पीएसआई को किया सस्पेंड

नागपुर: बच्ची को मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना करने मामले में आरोपियों को वीआईपी ट्रीटमेंट देने मामले पर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने सख्त रुख अपनया है। आयुक्त ने इस मामले में हुडकेश्वर थाने में तैनात पीएसआई को निलंबित कर दिया है। निलंबित अधिकारी की पहचान राठौड़ है। आयुक्त की इस करवाई से शहर पुलिस में हड़कंप मच गया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने महिला आरोपी को बंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है। फ़िलहाल आरोपी का इलाज वहां के एक अस्पताल में जारी है। पुलिस जल्द ही आरोपी महिला को नागपुर लेकर आने वाली है।
ज्ञात हो कि, पिछले महीने हुडकेश्वर थाना अंतर्गत पिपला-बेसा रोड स्थित अथर्व नगरी के एक घर में बच्ची को बंधक बनाकर रखाने का मामला सामने आया था। आरोपियों ने बच्ची को घर के बाथरूम में बंद कर बंगलुरु चले गए थे। वहीं महावितरण विभाग के अधिकरी के घर में पहुंचने पर इसका खुलासा हुआ। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची को बाहर निकाला गया। इसके बाद जब पड़ोसी उसे अपने घर लेकर गए।
वही बच्ची को नहलाते समय छाती ,पीठ और प्राइवेट पार्ट पर सिगरेट से जलाने के निशान दिखे। जब बच्ची को विश्वास में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया की मुख्य आरोपी अरमान इस्तियाक खान और उसका साला बच्ची को प्रताड़ित करते थे। घटना के सामने आने के बाद शहर में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपी अरमान, उसकी पत्नी हिना और साले अजहर के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर चुकी है।
वीवीआईपी ट्रीटमेंट देने की बात आई थी सामने
बीते दिनों खबर सामने आई थी कि, हुडकेश्वर थाने में बंद दोनों आरोपियों को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जारहा है। जिसकी तस्वीर भी समाज माध्यमों में वायरल हुई। तस्वीरों के सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। विभाग की छवि धूमिल होते देख मनपा पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने थाने में तैनात पीएसआई राठोड को जिम्मेदार मानते हुए सस्पेंड कर दिया दिया है।
आरोपी की पत्नी बंगलुरु से गिरफ्तार
वहीं इस मामले में पुलिस ने बंगलुरु से आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। हुडकेश्वर पुलिस की एक टीम दो दिन पहले महिला की गिरफ़्तारी के लिए बंगलुरु गई थी। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द ही पुलिस उसे गिरफ्तार कर नागपुर लाने वाली है। इस गिरफ़्तारी के बाद इस मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जब आरोपी और भाई बच्ची को प्रताड़ित करते थे तो महिला भी उनका साथ देती थी। वह रोकने के बजाय उकसाती थी।

admin
News Admin