टिप देकर व्यापारी से लूट का मामला, क्राइम ब्रांच ने 2 और आरोपियों को किया गिरफ्तार

नागपुर: नागपुर के लकड़गंज इलाके में व्यापारी से तीन लाख रुपये की लूट के मामले में क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस लूट की साजिश व्यापारी के ही नौकर ने रची थी। उसने अपने साथियों को व्यापारी की जानकारी दी और वारदात को अंजाम दिलाया।
यह घटना 15 फरवरी को लकड़गंज थाना क्षेत्र के टिंबर भवन के पास घटी। हार्डवेयर के होलसेल व्यापारी दर्शन किंगरानी अपने मोपेड से जा रहे थे। तभी दो युवकों ने उनकी गाड़ी की डिक्की से तीन लाख रुपये निकालने की कोशिश की। लेकिन वहां मौजूद लोगों ने मोहसीन उर्फ गरम दिलदार खान नाम के एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि एक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गया।
जब मोहसीन के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली, तो पता चला कि उसे व्यापारी के बारे में जानकारी उनके ही नौकर श्रीराम पराते ने दी थी। इसके बाद पुलिस ने श्रीराम से पूछताछ की, जिसमें उसने पूरी साजिश का खुलासा किया।
इस खुलासे के बाद पुलिस ने श्रीराम पराते, प्रवीन उर्फ बिट्टू पटले, रोहित उर्फ मोनू पवार और मोहसीन को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन इस मामले में सोनू उर्फ फारूख शेख और संतोष बाबाराव चव्हाण फरार हो गए थे। क्राइम ब्रांच यूनिट 3 की टीम ने इन दोनों आरोपियों को भी ढूंढ कर गिरफ्तार किया है । उनके पास से लूट की 2 लाख
रूपयों की नगदी लूट में इस्तेमाल किया गया दुपहिया वाहन भी पुलिस ने बरामद किया है।

admin
News Admin