क्राइम ब्रांच ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, पुलिस ने दो महिला दलाल को किया गिरफ्तार

नागपुर: नागपुर क्राईम ब्रांच की सामाजिक सुरक्षा विभाग की टीम ने गोपनीय जानकारी मिलने के बाद प्रतापनगर के खामला परिसर में स्पा मसाज पार्लर के नाम पर चल रहे देह व्यवसाय का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया है । उनके कब्जे से 4 पीडित महिलाओ को भी छुडवाया गया है। पैसो का लालच देकर आरोपी महिलाओ और युवतियो से शहर मे इस गोरख धंधे को अंजाम दे रहे थे।
क्राईम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा विभाग की टीम को गोपनीय जानकारी मिली थी कि खामला स्थित अमनजेना स्पा सेंटर में देह करवाया जा रहा है । इसी सूचना पर पुलिस ने बोगस ग्राहक भेज कर छापा मार कार्यवाई कर स्पा सेंटर के मैनेजर सहित 2 महिला दलालो को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाई के दौरान 4 पीडित महिलाओं को भी रेस्क्यू किया गया है।
आरोपियो में मैनेजर नरेंद्र उके सहित सरोज वर्मा और मनिषा फरकाडे का समावेश है। इस कार्यवाई के दौरान रेस्क्यू की गई चारो महिलाये तलाक सुधा है जिनसे पैसो का लालच देकर यह धन्धा करवाया जा रहा था। पिछले 2 साल से इस परिसर में यह स्पा सेंटर शुरू होने की जानकारी है।प्रताप नगर पुलिस इस मामले में अब आगे की जांच कर रही है ।
देखें वीडियो:

admin
News Admin