पुलिस मित्र पर सात से आठ लोगों ने किया हमला, मौके पर मौत; दूसरा गंभीर जख्मी

नागपुर: एमआईडीसी थाना अंतर्गत राजीवनगर चौक पर पानठेले पर बैठे दो युवकों पर छह से सात लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिए। इस हमले में एक की मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे ईलाज के लिए लता मंगेशकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मृतक की पहचान राकेश मिश्रा (27, राजीवनगर) निवासी के रुप में हुई, वहीं रवि जायसवाल (28) का ईलाज जारी है।
हादसे के बाद सभी आरोपी कार में सवार होकर भाग गए। यह घटना आज रात करीब साढ़े नौ बजे की है। बताया गया है कि ये दोनों इस क्षेत्र में आरटीओ से संबंधित दस्तावेज तैयार करने का काम करते थे। वहीं राकेश पुलिस मित्र भी था यानी वह पुलिस के लिए खबरी का काम भी करता था।
राकेश और उसका साथी रोज शाम वे बस स्टॉप पर आकर किनारे एक सीढ़ी पर बैठते थे। रोज की तरह बुधवार रात भी दोनों वहीं पर बैठे हुए थे। उसी दौरान कार में सवार होकर आए 6-7 युवक वहॉं पहुंचे। सभी आरोपियों ने अपने मुंह को कपड़े से ढके हुये थे।
ये आरोपी राकेश और रवि के करीब आए और उन पर धारदार हथियारों से वार करना शुरू कर दिया। राकेश घायल हो गया और वहीं गिर गया। जबकि रवि अपनी जान बचाने के लिए बगल में एक महिला डॉक्टर के क्लिनिक में घुस गया और अंदर से शीशे का केबिन बंद कर लिया।
आरोपी उसका पीछा करते हुए वहां पहुंच गया और आरोपी केबिन का शीशा तोड़कर अंदर घुस गये और मरीज व डॉक्टर के सामने ही उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। और कार में बैठकर फरार हो गए।
जैसे ही एमआईडीसी पुलिस को सूचना मिली, थानेदार भीमा नरके और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। घायलों को इलाज के लिए लता मंगेशकर अस्पताल भेजा गया। हमले की वजह क्या थी, इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। समाचार लिखे जाने तक एक युवक राकेश मिश्रा की मौत होने की भी जानकारी है।

admin
News Admin