Nagpur: नकली आईडी बना कांग्रेस नेता से की साइबर ठगी, लगाया एक लाख रुपये से अधिक का चुना

नागपुर: साइबर ठगी के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। कभी अभिनेता, तो कभी नेता और कभी-कभी तो स्वयं पुलिस वाले भी इसका शिकार हुए हैं। साइबर ठगी ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक ठग ने एक कांग्रेस नेता को चुना लगा दिया।
एक साइबर ठग ने फेसबुक पर पुलिस इंस्पेक्टर के नाम की आईडी बनाकर कांग्रेस नेता को ठग लिया। इस ठग ने ट्रासंफर होने की वजह से घर का सामान बेचने की बात कहकर नेता के खाते से 1.12 लाख रुपये अपने खाते में डलवा लिए। आईबीएम रोड, गिट्टीखदान निवासी रिजवान खान रूमनवी ने मामले की शिकायत साइबर पुलिस और गिट्टीखदान पुलिस स्टेशन में की है।
रिजवान शहर कांग्रेस कमेटी में पश्चिम नागपुर के अध्यक्ष हैं। वास्तव में गिट्टीखदान थाने में तैनात एक इंस्पेक्टर से उनकी पहचान थी। दोनों में बातचीत भी अक्सर होती रहती थी। साइबर ठग ने उसी इंस्पेक्टर ने नाम पर नकली फेसबुक पर आईडी बनाई।
मंगलवार सुबह नेता को इस आईडी से मैसेज कि उसका ट्रांसफर नागपुर से बाहर हो गया है, इसीलिए घर का फर्नीचर सहित अन्य वस्तु जल्दी बेचनी है तो उसकी सहायता करें। रिजवान ने स्वयं ही सामान खरीदने की इच्छा जाहिर कर दी। नेता ने आरोपी द्वारा बताए गए खातों में 1.12 लाख रुपये जमा कर दिए। इसके बाद कोई रिप्लाय नहीं आया। रिजवान ने इंस्पेक्टर से संपर्क किया तो पता चला कि उनके नाम पर कोई फर्जी आईडी चला रहा है और लोगों को मैसेज भेज कर पैसे मांग रहा है।
रिजवान भौचक्के रह गए और उनके साथ धोखा हुआ है इस बात का उन्हें आभास हुआ। इसके उन्होंने पुलिस को पैसे दिए जाने की विस्तृत जानकारी दी और शिकायत दर्ज कराई। साइबर पुलिस ने अब जांच शुरू कर दी है।

admin
News Admin