Nagpur: देवलापार पुलिस ने 33 गोवंशों को दिया जीवनदान, एक आरोपी गिरफ्तार

नागपुर: जिले की रामटेक तहसील के देवलापार थाना अंतर्गत स्थानीय पुलिस ने गोवंश से भरे ट्रक से 33 मवेशियों को छुड़ाया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, देवलापार पुलिस को मिली गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी में ट्रक को पुलिस कर्मियों ने रूकने का इशारा किया, परंतु ट्रक चालक ट्रक लेकर पावनी की ओर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर ट्रक पकड़ा, तथा ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें 33 मवेशियों भरे हुए पाए गए। जिसमें ट्रक एवं मवेशियों को मिलाकर 15 लाख का माल जप्त किया गया है।
सभी मवेशियों को देवलापार गो-विज्ञान अनुसंधान केन्द्र में भेजा गया है, तथा फरार ट्रक चालक तौफीक खान अयूब खान के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। देवलापार पुलिस मामले की जांच कर रही है।

admin
News Admin