Bhandara: पुराने विवाद के चलते खेडेपार रोड पर एक युवक की चाकू मारकर हत्या

भंडारा: आज जिले की लाखनी तहसील में पुराने विवाद के चलते एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. यह घटना लाखनी कस्बे के खेडेपार रोड पर सिद्धार्थ कॉलेज के पास रात के समय हुई.
इस घटना के बारे में आज सुबह जानकारी मिली. मृतक का नाम आकाश भोयर (32) है. इस मामले में संदिग्ध आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

admin
News Admin