Education Department Scam: कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने निष्पक्ष जाँच की मांग, कहा- दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई
नागपुर: करीब छह-सात साल पुराने शिक्षा विभाग से जुड़े घोटाले (Education Department Scam) को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार (Vijay Wadettiwar) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेता ने मामले की निष्पक्ष जाँच की मांग करते हुए इस घोटाले में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
वडेट्टीवार ने कहा, "यह मामला उपसंचालक तक कैसे पहुँचा? इसकी उन्हें जानकारी नहीं है, क्योंकि फाइलों की प्रक्रिया नीचे से शुरू होती है और कई शिक्षा अधिकारियों की इसमें भूमिका होती है। उपसंचालक की भूमिका केवल वेतन शुरू करने तक सीमित होती है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस जांच किस दिशा में चल रही है, इसकी जानकारी ली जा रही है और यदि इस मामले में कोई भी गड़बड़ी पाई गई तो जो भी व्यक्ति इसमें शामिल होगा, उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।"
admin
News Admin