logo_banner
Breaking
  • ⁕ हाईकोर्ट ने माणिकराव कोकाटे को मिली जमानत, एक लाख के मुचलके पर अदालत ने कोकाटे को दिया जमानत, सजा रखी बरकरार ⁕
  • ⁕ डॉक्टर को Sextortion में फांसकर मांगी 2.60 करोड़ की फिरौती, पत्रकार सहित सात लोग गिरफ्तार; तीन महिला भी शामिल; 13 नामजद ⁕
  • ⁕ नगर पालिका चुनाव से पहले ठाकरे गुट को बड़ा झटका, अमरावती नगर सेवक रहे प्रशांत वानखड़े युवा स्वाभिमान संगठन में शामिल ⁕
  • ⁕ विदर्भ में पढ़ रही कड़ाके की ठंड; 8 डिग्री के साथ गोंदिया सबसे ठंडा, नागपुर में भी पारा लुढ़कर 8.5 डिग्री हुआ दर्ज ⁕
  • ⁕ बुटीबोरी में हुए हादसे में तीन मजदूरों की मौत, 11 मजदूरों के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी, प्राइवेट अस्पताल में चल रहा इलाज ⁕
  • ⁕ विदर्भ में मनसे के लिए अच्छा माहौल, उबाठा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के संकेत ⁕
  • ⁕ Bhandara: ट्रक रोककर चालक को बेरहमी से पीटा, नकदी लूटकर हुए फरार, पुलिस ने 12 घंटे के अंदर सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार ⁕
  • ⁕ Chandrapur: चंद्रपूर मनपा में नया विवाद; आयुक्त के ‘अलिखित फरमान’ से अधिकारी-कर्मचारी परेशान ⁕
  • ⁕ सूदखोरी का कहर! चंद्रपुर में साहूकारों की दरिंदगी, एक लाख का कर्ज़ 47 लाख बना; कर्ज चुकाने किसान ने बेच दी किडनी ⁕
  • ⁕ Nagpur: चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन चोरी की वारदातों का खुलासा, क्राइम ब्रांच यूनिट 3 की कार्रवाई ⁕
Nagpur

पति को जेल से छुड़वाने के लिए महिला ठगबाज ने वसूले 1.10 लाख रुपये, शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने पहुंचाया हवालात


नागपुर: क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा विभाग की टीम ने कॉटन मार्केट में छापा मार कर सब्जी विक्रेता जय महादेव जोशी को दुकान में ही देह व्यवसाय करवाते 4 मई को गिरफ्तार किया था. जोशी को जेल से छुड़वाने के नाम पर उसकी पत्नी से एक महिला ठग ने एक लाख दस रुपए की फिरौती वसूल किए जाने की शिकायत गणेश पेठ पुलिस थाने में दर्ज हुई है. हालांकि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को भी गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई यह महिला रेणुका अमित तिवारी (30) प्लॉट नंबर 101,टेंपल बाजार रोड सीताबर्डी निवासी बताई जा रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 4 मई को क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा विभाग की टीम ने कॉटन मार्केट की दुकान नंबर 44,45 जोशी ट्रेडर्स नामक शॉप में छापा मार कर देह व्यवसाय का पर्दाफाश किया था. इस मामले में पुलिस ने जय महादेव जोशी (42) प्लॉट नंबर 21,रामकृष्ण नगर, उमरेड रोड, दिघोरी निवासी को गिरफ्तार किया गया था.जोशी के खिलाफ पिटा एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस ने गणेशपेठ थाने में मामला दर्ज किया गया था. 5 मई को सुबह 10:48 के दौरान जय महादेव जोशी की पत्नी फरियादी नेहा जोशी (38) के मोबाइल फोन पर एक महिला ने फोन कर बताया कि “तुझे अगर अपने पति को छुड़वाना है तो तुमको मुझसे बात करनी होगी।” 

इस फोन कॉल के बाद ठगबाज महिला रेणुका अमित तिवारी नेहा जोशी को मिलने के लिए मानेवाड़ा चौक में बुलाया. नेहा तब अपने छोटे बच्चों को साथ लेकर इस महिला से मिली. रेणुका ने खुद को वकील बताया और एक एनजीओ के लिए काम करने का बताते हुए पुलिस में गहरी पैठ होने का बताया था. नेहा को बताया कि पुलिस उसे भी गिरफ्तार करने वाली है और इसे बचने के लिए उसे 110000 रुपए लगेंगे.  हालांकि नेहा ने पैसे नहीं होने के बावजूद अपने गहने गिरवी रखकर इस ठगबाज महिला को एक लाख दस की नगदी दी. 

रेणुका ने नेहा को आश्वासन दिया था कि शाम 6 बजे तक उसके पति को छुड़वाकर वह उसके सामने लाकर खड़ा कर देगी. पैसे जमा करने के बाद नेहा इस महिला से मिली, जिसके बाद वह उसे गणेशपेठ पुलिस थाना अंतर्गत मॉडल मिल चौक के पास लेकर गई. महिला को पुलिस थाने के बाहर ही उसे खड़ा कर दिया और खुद पुलिस थाने में जाकर 15 मिनट बाद थाने से बाहर निकली. उसने नेहा को बताया कि सेटलमेंट हो गया है. तुम्हारा पति शाम 6 बजे तक घर वापस पहुंच जाएगा. साथ ही उसने महिला को बताया कि पुलिस ने उसका मोबाइल फोन टैप किया है इसलिए वह उसे फोन ना करे. 

इस घटना के बाद आरोपी रेणुका तिवारी अपनी मोपेड गाड़ी पर मानेवाड़ा चौक की तरफ निकल गई. उधर पति के शाम तक घर वापस नहीं आने के बाद नेहा को खुदके ठगेजाने का एहसास हुआ. उसने जब रेणुका के मोबाइल फोन पर संपर्क करने की कोशिश की तो वह बंद आया. अगले दिन जब पति से मिलने के लिए दोबारा पुलिस थाने पहुंची तो उसे रोता हुआ देखकर पुलिस कर्मी ने जब उससे कारण पूछा तो उसने आप बीती बताई. 

पुलिस ने इस मामले में शिकायत मिलने के बाद फिरौती की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया और जांच के बाद ही रेणुका अमित तिवारी को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि रेणुका के खिलाफ इससे पहले भी जरिपटका में इसी तरह से धोखाधड़ी और फिरौती मांगने का मामला दर्ज है.