पीले गले वाली गौरैया का शिकार कर बेचने जा रहे पांच गिरफ्तार, 284 मृत चिड़िया बरामद

भंडारा: पवनी वन विभाग के अधिकारियों ने पीली गौरैया (चेस्टनट शोल्डर प्रोटोनिया) का शिकार करने बेचने जा रहे पांच शिकारियों को गिरफ्तार किया है। वन विभाग ने उनके पास से 284 मृत गौरैया जब्त की हैं।
इस मामले में पांच लोगों गोपीचंद काशीराम शेंडे, भाऊराव गणपत मेश्राम, विलास तारानंद भूरे, सुनील लवजी शेंडे, नितिन अभिमान केवट के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.

admin
News Admin