Buldhana: पुलिस ने पकड़े बिना रॉयल्टी मुरूम लेके जा रहे पांच टिप्पर

बुलढाणा: बुलढाणा जिले के खामगांव के उप-विभागीय पुलिस अधिकारियों की एक टीम ने तहसील में टेंभूर्णा के पास बिना रॉयल्टी के मुरम ले जाते हुए पांच टिप्परों को पकड़ा है।
उक्त पुलिस टीम को कल शाम टेंभुर्णा में नये फ्लाईओवर के पास मुरम ले जाते पांच टिप्पर दिखे। पुलिस ने टिप्पर चालकों से रॉयल्टी के बारे में पूछा तो उनके पास से कोई रॉयल्टी नहीं मिली।
इसके चलते उक्त टिपर को जब्त कर ग्रामीण थाने के क्षेत्र में लगा दिया गया है और मामले को आगे की कार्रवाई के लिए तहसील कार्यालय भेज दिया गया है।

admin
News Admin