Gondia: वन विभाग की पांच घरों में छापेमारी, 40 मीटर अवैध सागौन जब्त

गोंदिया: गोंदिया जिले के सड़क अर्जुनी तहसील के कोयलारी गांव में वन विभाग और महाराष्ट्र वन विकास निगम (FDCM) के सहयोग से वन विभाग ने पांच घरों पर छापा मारा है. यह छापा अवैध रूप से सागवान के पेड़ काट कर घरों में रखने से जुड़ा है.
एफडीसीएम जंबली और वन विभाग ने यहां के पांच घरों में छापा मारा. छापा मारने के बाद वास्तव में वन विभाग को यहां अवैध रूप से सागौन काटकर घरों में रखा मिला. एक वन अधिकारी ने बताया कि कुलमिलाकर इन घरों से करीब 40 मीटर सागौन प्राप्त हुआ है.
अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि वन विभाग इन अवैध सागौन रखने वाले पांच घरों के नागरिकों पर किस प्रकार कार्रवाई करता है.

admin
News Admin