Nagpur: हत्याओं का बुधवार, एक दिन में चार को उतारा मौत के घाट

नागपुर: शहर के नंदनवन थाना अंतर्गत एक व्यक्ति ने मानसिक रूप से बीमार अपनी बहन की हत्या कर कर दी। दूसरी घटना जरीपटका थाना अंतर्गत मोतीबाग इलाके में हुई जहां एक नाबालिग ने 40 वर्षीय शेखर नाम के कचरा बीनने वाले व्यक्ति को तलवार से 15 बार वार कर मौत के घाट उतार दिया।
दो व्यापारियों की हत्या
एक अन्य चौंकाने वाली घटना में नागपुर के दो व्यापारियों की हत्या कर शव को वर्धा नदी में फेंक जाने की जानकारी है। दोनों व्यापरियों का अपहरण हिस्लॉप कॉलेज के पास स्थित चिटणवीस सेंटर से हुआ था। एक व्यापारी का शव तलेगांव पुलिस को मिला है। शव खड़का गांव के पास वर्धा नदी के किनारे पाया गया। हत्या के बाद शव को जला कर फिर नदी में फेंक दिया गया था। नागपुर के सोनेगांव और बर्डी थाने में व्यापारियों की गुमशुदगी के दो अलग-अलग मामले दर्ज कराए गए थे। व्यापरियों के नाम एचबी टाउन निवासी निराला कुमार सिंह (43) और अम्ब्रीश देवदत्त गोले (40) है।

admin
News Admin