Nagpur: डकैती की योजना बना रहे चार लोग गिरफ्तार, एक फरार

नागपुर: यशोधरा नगर थाना अंतर्गत पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी डकैती को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे उस समय पुलिस को संदेह हुआ और उन्होंने इन्हें गिरफ्तार किया.
पकडे गए आरोपियों के नाम यशोधरा नगर निवासी आरोपी अबरार अहमद अब्दुल सल्लाम अंसारी (37), विनोबा भावे नगर निवासी मोनू बसंत साहू (22), कुंदनलाल गुप्ता नगर निवासी राहुल राजू हटेवार (22), गुलशन नगर निवासी राहुल छोटेलाल तांडे (25) है. उनका एक साथी मुशीर अंसारी फरार होने में कामयाब हो गया.
यशोधरा नगर पुलिस को शनिवार की रात हम लोग विला मैदान के पास आरोपी संदिग्ध अवस्था में मिले. उनकी तलाशी लेने पर डकैती डालने में इस्तेमाल सामान और हथियार मिले. यशोधरा नगर पुलिस ने डकैती की योजना बनाने का मामला दर्ज किया है.

admin
News Admin