Gondia: चार पहिया वाहन में बालाघाट से गोंदिया लाई जा रही साढ़े छह लाख कीमत की सुगंधित तंबाकू जब्त

गोंदिया: रामनगर पुलिस की डीबी टीम ने बालाघाट से गोंदिया लाई जा रही सवा छह लाख कीमत की सुगंधित तंबाकू जब्त की। गोंदिया में बालाघाट रोड टी-प्वाइंट के पास रात करीब 8:30 बजे यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।
बालाघाट से आए चार पहिया वाहन की जांच करने पर टीम को वाहन में करीब दस पाउच सुगंधित तंबाकू मिली। वाहन चालक बालाजी लक्ष्मीरायन नायडू से पूछताछ की गई तो पता चला कि इस तंबाकू की कीमत साढ़े छह लाख रुपये है।
यह वाहन अजय परसराम चंदवानी का है, जिसके बारे में बताया जाता है कि वो सुगंधित तंबाकू का व्यवसाय करता है। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लेकर सुगंधित तंबाकू समेत वाहन जब्त कर लिया है। आगे की जांच चल रही है।

admin
News Admin