शेयर बाजार में निवेश के नाम पर नागपुर में फिर धोखाधड़ी
नागपुर- शेयर बाजार में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी किये जाने का एक नया मामला नागपुर में सामने आया है.इस मामले में बजाजनगर थाने में मामला दर्ज हुआ है.सदानंद पेठ में एम्पेरियल वर्ल्ड नाम से कंपनी चलाने वाले 34 वर्षीय आरोपी लोकेश देवतले ने फिर्यादी 36 वर्षीय रोहन बाबूराव डोंगरे और उनके दोस्त मंगेश मदने को बेहतर रिर्टन दिलाने के एवज में 11 लाख 45 हजार रूपए की धोखाधड़ी की है.पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा गया है की आरोपी ने फिर्यादी को बताया की वह एसबीआई और आरबीआई के नियमों के तहत काम करते हुए 12 से 18 % रिटर्न दिलाने का झांसा दिया और इस तरह से रोहन से 10 लाख 25 हजार और मंगेश से 1 लाख 20 हजार रूपए लिए लेकिन काफ़ी समय बीतने के बाद भी आरोपी ने उन्हें न ही ब्याज की रकम लौटाई और न ही मूल रक़म का हिसाब किताब दिया। फिर्यादी की शिकायत के आधार पर बजाजनगर थाने में मामला दर्ज हुआ है और जाँच शुरू है.
admin
News Admin