सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में निवेश के नाम पर नागपुर में उद्यमी से 49 लाख की धोखाधड़ी

नागपुर-चार आरोपियों ने इंस्टाग्राम के जरिये नागपुर के एक उद्यमी से पहले पहचान की जिसके बाद उन्हें सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में निवेश के नाम पर 49 लाख का चूना लगा दिया। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है.शहर के बेलतरोड़ी रोड पर अग्निरथ संकुल,के शाम नगर में रहने वाले 44 वर्षीय ए विष्णु प्रकाश की एमआयडीसी में एपी इंड्रस्टीज नाम से फैक्ट्री है.उनकी इंस्टाग्राम के माध्यम से प्रवीण कुमार बंसल,त्रिलोक त्रिपाठी,नीलेश राय और निशांत कुकरेजा से जान पहचान हुई.इन चारों ने विष्णु प्रकाश को सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज ( शेयर मार्केट ) में बेहतर रिटर्न का लालच देकर निवेश का ऑफर दिया। विष्णु इन चारों के झांसे में आ गए और उनके खातों में निवेश के लिए 49 लाख 94 हजार 743 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए.यह ऑनलाइन ट्रांजेक्शन 11.8.2022 से 5.9.2022 हुआ था. आरोपियों द्वारा दिए गए समय के बाद भी जब फिर्यादी को निवेश का लाभ नहीं मिला तो उन्होंने पूछ परख करना शुरू की लेकिन आरोपियों ने टालमटोल करने लगे.आरोपियों ने फिर्यादी को ना ही निवेश की रकम लौटाई और न ही प्रॉफिट जिसके बाद फिर्यादी ने एमआयडीसी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

admin
News Admin