निवेश के नाम पर व्यापारी से 1.91 करोड़ की धोखाधड़ी, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

नागपुर: पेट्रोल पंप में निवेश और लाभ का लालच देकर शहर एक व्यापारी एक साथ एक करोड़ 81 लाख की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। फरियादी व्यापरी की शिकायत पर आर्थिक अपराध शाखा ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
आरोपियों की पहचान विजयन पिल्लई, पत्नी विजयकुमारी पिल्लई और नाज़िम हनीफा रॉदर सभी केरल के कोट्टायम जिले के निवासी के रूप में हुई है। आरोपियों ने फरियादी लतिश कुमार पुत्र भरतन, तेलंगखेडी निवासी को केरल के कोट्ट्यम में स्थित जया फ्यूल्स में निवेश करने का प्रस्ताव दिया। इसके बदले तीस प्रतिशत मुनाफा करने वादा भी किया।
फरियादी ने आरोपियों से 2012 से लेकर अभी तक किये निवेश और मुनाफे का कुल एक करोड़ 91 लाख 94 हजार पैसा मांगा। आरोपियों ने फरियादी को दो चेक दिए। हालांकि, चेक बाउंस हो गया। खुद के साथ धोखाधड़ी की आभास होते ही फरियादी ने इसकी शिकायत अंबाझरी में शिकायत दर्ज कराई। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

admin
News Admin