logo_banner
Breaking
  • ⁕ हाईकोर्ट ने माणिकराव कोकाटे को मिली जमानत, एक लाख के मुचलके पर अदालत ने कोकाटे को दिया जमानत, सजा रखी बरकरार ⁕
  • ⁕ डॉक्टर को Sextortion में फांसकर मांगी 2.60 करोड़ की फिरौती, पत्रकार सहित सात लोग गिरफ्तार; तीन महिला भी शामिल; 13 नामजद ⁕
  • ⁕ नगर पालिका चुनाव से पहले ठाकरे गुट को बड़ा झटका, अमरावती नगर सेवक रहे प्रशांत वानखड़े युवा स्वाभिमान संगठन में शामिल ⁕
  • ⁕ विदर्भ में पढ़ रही कड़ाके की ठंड; 8 डिग्री के साथ गोंदिया सबसे ठंडा, नागपुर में भी पारा लुढ़कर 8.5 डिग्री हुआ दर्ज ⁕
  • ⁕ बुटीबोरी में हुए हादसे में तीन मजदूरों की मौत, 11 मजदूरों के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी, प्राइवेट अस्पताल में चल रहा इलाज ⁕
  • ⁕ विदर्भ में मनसे के लिए अच्छा माहौल, उबाठा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के संकेत ⁕
  • ⁕ Bhandara: ट्रक रोककर चालक को बेरहमी से पीटा, नकदी लूटकर हुए फरार, पुलिस ने 12 घंटे के अंदर सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार ⁕
  • ⁕ Chandrapur: चंद्रपूर मनपा में नया विवाद; आयुक्त के ‘अलिखित फरमान’ से अधिकारी-कर्मचारी परेशान ⁕
  • ⁕ सूदखोरी का कहर! चंद्रपुर में साहूकारों की दरिंदगी, एक लाख का कर्ज़ 47 लाख बना; कर्ज चुकाने किसान ने बेच दी किडनी ⁕
  • ⁕ Nagpur: चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन चोरी की वारदातों का खुलासा, क्राइम ब्रांच यूनिट 3 की कार्रवाई ⁕
Nagpur

उपराजधानी में उठाई गिरो का आतंक, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आठ को बनाया निशाना


नागपुर: शहर में गुरुवार दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चेन स्नेचिंग की करीब 8 वारदातों को अंजाम दिया। इन सभी घटनाओं के सामने आने के बाद पुलिस दल में खलबली मच गई ।इन सभी घटनाओं की जांच के दौरान आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगे हैं जिनके आधार पर उनकी तलाश की जारी है।

गुरुवार सुबह कंट्रोल रूम से सभी थानों को उनके थाना क्षेत्रों में हाई अलर्ट मोड पर एक्टिव किया गया। दरअसल शहर में एक के बाद एक करीब आठ चेन स्नेचिंग की घटनाओं के बाद वायरलेस पर पुलिस आयुक्त द्वारा सभी थानेदारों को यह आदेश दिया गया था। चेन स्नेचिंग की ये घटनाएं हुड़केश्वर, सकरधरा, तहसील, अजनी, बेलतरोड़ी, सोनेगांव और प्रताप नगर पुलिस थाना अंतर्गत हुई।

इन सभी घटनाओं की जानकारी ऑन एयर होते ही पुलिस दल में भी खलबली मच गई। जांच के दौरान ही आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए। जहां अधिकांश घटनाओं में दो बाइक सवार अपराधी अंजाम देते हुए दिखाई दिए। हुड़केश्वर के सर्वश्री नगर और हुड़केश्वर रोड पर दो घटनाएं हुई। अजनी के बालाजी नगर में 81 साल के बुजुर्ग पर हथौड़ी से वार कर एक बाइक सवार ने उसकी 70 वर्षीय पत्नी के गले से मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गया।

तहसील पुलिस थाने के निकालस मंदिर के पास एक महिला के गले से दो बाइक सवार आरोपियों ने सोने की चेन छीन ली। सोनेगांव पुलिस थाना अंतर्गत आरोग्यम अस्पताल के पास एक महिला के गले से 15 ग्राम की सोने की चेन छीन कर दो बाइक सवार फरार हो गए। सक्करदरा फ्लाईओवर पर जा रही है एक महिला के गले से भी आरोपियों मंगलसूत्र छीना। प्रताप नगर पुलिस थाने के खामला मटन मार्केट से भी महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र छीन कर आरोपि  फरार हो गए।

बेलतरोड़ी पुलिस थाने के साकेत नगरी के पास एक महिला दुकानदार के गले से भी अपराधियों ने मंगलसूत्र  छीना। इन घटनाओं के सामने आने के बाद जहां सामान्य नागरिकों में दहशत का माहौल है तो वही पुलिस दल में भी खलबली मच गई। शहर में एक साथ हुई इन वारदातों के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान उठने लगे हैं। सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग के बाद पुलिस इन अपराधियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।