logo_banner
Breaking
  • ⁕ अकोला में असदुद्दीन ओवैसी का विवादस्पद बयान, कहा - हमारा उम्मीदवार जीतने के बाद … ⁕
  • ⁕ Bhandara: लाखनी वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध लकड़ी परिवहन पकड़ा, करीब 20 लाख रुपये का माल जब्त ⁕
  • ⁕ Parshivni: तीन माह में टूट गई 10 लाख की सड़क, घाटपेढ़री गांव में घटिया निर्माण करने का आरोप, ग्रामीणों ने की जांच और कार्रवाई की मांग ⁕
  • ⁕ फडणवीस के अमरावती दौरे पर यशोमती ठाकुर का तीखा हमला, कहा - महायुति का उद्देश्य सिर्फ सत्ता और पैसा ⁕
  • ⁕ Bhandara: खराशी गांव में चोरों का आतंक, एक ही रात चार दुकानों में सेंध, गांव में दहशत का माहौल ⁕
  • ⁕ Amravati: अत्याधिक ठंड का अरहर की फसल पर बुरा असर; अचलपुर तहसील में उत्पादन में बड़ी गिरावट ⁕
  • ⁕ Akola: अकोला महानगर पालिका चुनाव; भाजपा का 'नवसंकल्पनामा' ⁕
  • ⁕ चांदी के भाव में उछाल का दौर जारी; नागपुर सराफा बाजार में 2,53,500 प्रति किलो पर पहुंची चांदी ⁕
  • ⁕ Bhandara: लाखोरी गांव के पास घूम रहे तीन भालू, इलाके में डर का माहौल ⁕
  • ⁕ Nagpur: नकली एमडी बिक्री विवाद में युवक पर जान लेवा हमला, चाकू मार कर किया गंभीर रूप से घायल ⁕
Gondia

Gondia: सेवा प्रगती योजना के लाभ के लिए 5 हजार की रिश्वत मांगने वाली प्राचार्या व चपरासी एसीबी के जाल में फंसे


गोंदिया: गोंदिया जिले की सालेकसा तहसील अंतर्गत सखरीटोला गांव के श्री विद्या गर्ल्स हाईस्कूल की प्राचार्या और स्कूल के चपरासी को सेवा प्रगती योजना के तहत आश्वासित प्रगती योजना के बकाया लाभ का बिल जारी करने के लिए 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने रंगे हाथों पकड़ा है।

इस मामले में शिकायतकर्ता 1 जून 1997 से उक्त स्कूल में चपरासी के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें 1 जनवरी 2024 से सेवा अंतर्गत आश्वासित प्रगती योजना का लाभ स्वीकृत हुआ था। वास्तव में यह लाभ मई 2025 से वेतन में लागू हुआ। लेकिन जनवरी 2024 से अप्रैल 2025 तक के 16 माह के अंतर की बकाया राशि दिलवाने के लिए मुख्याध्यापिका अजया जगेश्वर चूटे ने 5 हजार रुपये की रिश्वत मांगी।

इसमें से 2 हजार रुपये आरोपी देवराज अनंतराम चिंधालोरे के माध्यम से स्वीकार लिए गए थे, जबकि शेष 3 हजार रुपये वेतन आने पर देने को कहा गया था। शिकायतकर्ता ने रिश्वत देने से इनकार कर दिया और एंटी करप्शन विभाग में शिकायत दर्ज की। शिकायत पर दो पंचों के समक्ष सत्यापन होने पर रिश्वत की मांग सिद्ध हुई।

ट्रैप कार्रवाई के दौरान आरोपी देवराज ने मुख्याध्यापिका के कहने पर 3 हजार रुपये की रिश्वत स्वीकार ली। इस कार्रवाई से दोनों आरोपियों द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर आर्थिक लाभ लेना सिद्ध हुआ। आरोपी चूटे के कब्जे से 3 हजार रुपये नकद रिश्वत जब्त की गई। साथ ही चूटे के पास से वीवो मोबाइल और चिंधालोरे के पास से सैमसंग मोबाइल जब्त किया गया। दोनों के घरों की तलाशी प्रक्रिया जारी है। इस मामले में सालेकसा पुलिस थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और 12 के तहत अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।