Gondia: रिश्वत लेते BDO गिरफ्ता, ACB ने 10,000 रुपए घूस लेते पकड़ा

गोंदिया: गोंदिया पंचायत समिति के विस्तार अधिकारी ज्ञानेश्वर लंजे को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एसीबी ने गिरफ्तार किया है. शिकायतकर्ता एक निलंबित ग्राम सेवक है. उसके निलंबन को 3 महीने हो गए हैं.
शिकायतकर्ता ने अपना दोषारोप पत्र (फॉर्म क्र. 1 से 4) तैयार करने और गुट विकास अधिकारी के माध्यम से जिला परिषद कार्यालय गोंदिया को भेजने का अनुरोध किया. जिस पर पंचायत समिति के विस्तार अधिकारी ज्ञानेश्वर लंजे ने 10,000 की मांग की.
आरोपी ने शिकायकर्ता की शिकायत तैयार करने और गुट विकास अधिकारी के माध्यम से जिला परिषद कार्यालय गोंदिया को भेजने पंच के समक्ष 10 हजार रुपयों की रिश्वत ली. जिसके तहक आरोपी ज्ञानेश्वर लंजे को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के खिलाफ शहर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है.

admin
News Admin