Gondia: वाहनों से बैटरी चोरी करने वाले चोर को गोंदिया शहर पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोंदिया: गोंदिया शहर सिटी पुलिस ने चार पहिया वाहनों से बैटरी चोरी करने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया है. यह चार पहिया वाहनों से बैटरी की चोरी कर उन्हें बेच कर पैसे कमाता था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला फर्ज कर लिया है.
गोंदिया शहर के गौतमबुद्ध वार्ड निवासी अजय गजभिये ने कुंभारे नगर स्थित तारा परिसर के वाटर प्लांट में अपनी दो टाटा एस फोर व्हीलर गाड़ियां पार्क की थीं. फरियादी की रिपोर्ट के आधार पर गोंदिया शहर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई कि गाड़ियों से किसी अज्ञात चोर ने बैटरी चोरी कर ली है.
पुलिस ने शिकायत के बाद जांच शुरू कर दी और संदिग्ध भूषण विदेश साखरे (23) को हिरासत में लिया. चोरी की बैटरी के बारे में पूछताछ करने पर उसने शुरू बैटरी चोरी करने की बात कबूल की. आरोपी के कब्जे से चोरी की दो एक्साइट कंपनी की लाल बैटरी मिली हैं.

admin
News Admin