शहर में अपराधियों की बढ़ती दहशत! पोस्टरों और बैनरों से वर्चस्व कायम करने की कोशिश, डर के चलते नहीं हो पाती पुलिस में शिकायत

नागपुर: शहर में इन दिनों अपराधियों द्वारा बड़े-बड़े पोस्टर और बैनर लगाकर अपनी धाक जमाने की कोशिश की जा रही है। इससे न सिर्फ आम नागरिकों में डर का माहौल बन रहा है, बल्कि अपराधी अपने खोए हुए वर्चस्व को दोबारा स्थापित करने का भी प्रयास कर रहे हैं। इसी बीच पांचपावली थाना क्षेत्र में जबरन वसूली और लूटपाट की एक गंभीर घटना सामने आई, जहां कुछ बदमाशों ने एक युवक पर हमला कर उसका मोबाइल और दुपहिया वाहन छीन लिया। खास बात यह कि सड़क पर लगे पोस्टर बैनर की वजह से अपराधियों की पहचान हुई जिन्हें पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया।
नागपुर शहर में इन दिनों अपराधी अपना खोया हुआ वर्चस्व और अपनी धाक जमाने के लिए गली मोहल्लो में बड़े-बड़े बैनर और पोस्टर लगाने की होड़ में लगे हुए हैं। इन गुंडो की उनके परिसरों में इतनी दहशत है कि कोई भी सामान्य नागरिक उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत तक नही कर पता है। दूसरी तरफ शहर पुलिस के खुफिया तंत्र को अपराधियों के इस कृत्य की खबर होते हुए भी कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं करना पुलिस की ही कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर रही है।
बैनर में लगे फोटो से हो रही पहचान
ऐसी एक घटना का खुलासा उस समय हुआ जब लूट पाट और मारपीट की एक घटना के बाद जब फरियादी पुलिस थाने में शिकायत के लिए पहुंचा तो उसने परिसर में लगे बैनर में अपराधियों के फोटो से उनकी पहचान की और इसकी शिकायत बाद में पुलिस से की।लोकेश धकाते नामक युवक वॉटर प्यूरीफायर रिपेयरिंग का काम करते हैं। 25 फरवरी की दोपहर लोकेश अपनी दुपहिया गाड़ी पर काम के लिए जा रहे थे उसी दौरान बांग्लादेश लुक्का चौक के पास यश डबला नामक अपराधी ने उसे जबरदस्ती रोककर पैसों की मांग की। पैसे नहीं देने के चलते आरोपी उसे कोलकाता रेलवे लाइन के पास जबरदस्ती लेकर गया और जहां पर उसने फोन कर अपने तीन अन्य साथियों जगदीश गोखले, विटू चवरे और लक्की एडेचाल को फोन कर बुला लिया। जहां इन अपराधियों ने लोकेश के साथ पहले जमकर मारपीट की और बाद में उसके दो मोबाइल फोन, दुपहिया वाहन और उसकी रिपेयरिंग के सामान की टूल किट छीन कर फरार हो गए। वहीं परिसर में लगे बैनर पोस्टर पर अपराधियों के बड़े-बड़े फोटो उसे दिखाई दिए।
गंभीर घायल अवस्था में लोकेश पांचपावली पुलिस थाने पहुंचा और अपनी शिकायत दर्ज करवाई। क्राइम ब्रांच यूनिट 3 की टीम ने सबसे पहले अपराधी जगदीश गोखले को गिरफ्तार किया, जिसके खिलाफ इससे पहले 27 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पांच पावली पुलिस ने उसके बाद इस मामले में शामिल विटू चवरे और यश डबला को ढूंढ कर गिरफ्तार किया है जबकि लक्की एडेचाल नामक अपराधी की तलाश कर रही है।
अपराधी बेखौफ
पुलिस थाना परिसरों में बीट मार्शल के द्वारा पेट्रोलिंग होती है। थानों की खुफिया इकाई हर एक अपराधी की गतिविधि पर नजर रखती है। शहर के गली मोहल्लो में अपराधी, तस्कर अपने-अपने इलाकों में अपने बड़े-बड़े बैनर और पोस्टर लगाकर लोगों में दहशत निर्माण कर रहे हैं। बावजूद इसके उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर ही सवाल खड़ा कर रहा है। इसका ही परिणाम है कि ये अपराधी दिनदहाड़े अपनी आपराधिक वारदातों को आराम से अंजाम दे रहे हैं।
पुलिस की लचर कार्रवाई
एक और जहां पुलिस आयुक्त डॉक्टर सिंगल अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए गली मोहल्लो में जाकर सभाएं कर रहे हैं और लोगों से पुलिस की मदद करने का भी आवाहन कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर ऐसी घटनाओं से शहर में अपराधियों के बढ़ते आतंक और पुलिस की निष्क्रियता पर ही अब सवाल उठ रहे हैं। अपराधी खुलेआम पोस्टर लगाकर अपनी दबंगई दिखा रहे हैं, लेकिन पुलिस की लचर कार्रवाई के चलते ये लोग बेखौफ होकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं।

admin
News Admin