पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले और पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंगल की कल की घटना को लेकर उच्च स्तरीय मीटिंग, कलेक्टर भी मौजूद
नागपुर: नागपुर के महल परिसर में कल हुई पथराव और आगजनी की घटना को लेकर पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, कलेक्टर विपिन इटनकर और पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंगल की उच्च स्तरीय मीटिंग शुरू है। कल हुई घटना का वास्तविक कारण और इस आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने को लेकर यह मीटिंग की जा रही है।
राज्य सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में अब तक 5 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं और 50 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अब ट्रिगर पॉइंट की जांच कर रही है और कॉल रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं ताकि इस घटना के मास्टरमाइंड तक पहुंचा जा सके।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा नेता बाबनकुले ने बताया कि पुलिस ने अपनी जान की परवाह किए बिना दो समुदायों के बीच ढाल बनकर खड़ी रही, जिससे हालात और न बिगड़ें। उन्होंने कहा कि आगे आने वाले शोभायात्राओं को लेकर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
admin
News Admin