Nagpur: गुटखा तस्कर से हुई थी साढ़े 4 लाख रुपयों की लूट, असली नकली पुलिस ने मिलकर दिया वारदात को अंजाम

नागपुर: नागपुर के तहसील पुलिस थाना अंतर्गत असली और नकली पुलिस ने मिलकर शहर में लूट की एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया. मध्य प्रदेश से नागपुर गुटखा और तंबाकू तस्करी करने वालों को गिरफ्तारी का डर बताकर करीब साढ़े 4 लाख रुपयों की नगदी लूट ली गई थी और गिरफ्तार नहीं करने का डर दिखा कर 10 लाख रूपयों की फिरौती की भी मांग की गई थी। हालांकि पुलिस ने इस मामले में शिकायत मिलने के बाद अभी तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।
नागपुर के मस्कासाथ और इतवारी परिसर में एक लंबे समय से अवैध रूप से प्रतिबंधित सुगंधित पान मसाला व गुटखा की तस्करी सीमावर्ती राज्यों से होती है। फरियादी तांडापेठ निवासी हेमराज नंदनवार की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया था. हेमराज किराये पर माल वाहन लेकर मध्य प्रदेश जाकर वहां पर किसानों से सब्जी खरीदकर नागपुर में बेचता है.
पिछले कुछ महीनों से वह सब्जी की आड़ में गुटखा और तंबाकू की तस्करी भी कर रहा था. इसके लिए उसने पांढुर्णा में एक गोदाम भी खरीद लिया था। 18 फरवरी को हेमराज पांढुर्णा से प्रतिबंधित गुटखा लेकर नागपुर पहुंचा और जैसे ही वे गोदाम में माल उतारने लगे खाकी वर्दी पहने 1 आरोपी अपने 3 साथियों के साथ वहां पहुंच गया. आरोपियों ने खुद को तहसील थाने का कर्मचारी बताकर गाड़ी में गुटखा होने की जानकारी है कहकर माल खाली करवाया.
कार्रवाई नहीं करने के एवज में 10 लाख रुपये की मांग की. इतने पैसे देने में असमर्थता दिखाने पर आरोपी 3.50 लाख रुपये लेने के लिए मान गए. फरियादी जैसे ही पैसे लाने के लिए अपने घर गया तो उसके पीछे एक आरोपी भी घर में गया और उसके हाथ से साढे चार लाख रुपए छीन लिए।
बाद में यह छापामारी फर्जी होने की की बात का खुलासा होने पर इसकी शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस ने इस मामले में ग्रामीण पुलिस के एक पुलिसकर्मी सहित पांच आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार किया है और आगे की जांच कर रही है।

admin
News Admin