पशु खाद की आड़ में गुटखा तस्करी का भंडाफोड़

अमरावती- पशुखाद की आड़ में गुटख़े की तस्करी किये जाने का मामला अमरावती में सामने आया है.पुलिस ने इस मामले में एक तर्क से 14 लाख कीमत का गुटखा जप्त किया है.गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई के तहत नवसारी के पास इस ट्रक को पकड़ा गया.नवसारी रिंग रोड पर पुलिस ने एमएच 40 बीएफ 4987 क्रमांक का ट्रक रोका।इस ट्रक को भीखम राम साहू नामक ड्राइवर चला रहा था.पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया की ट्रक में वह पशुखाद लेकर जा रहा है.लेकिन पुलिस को शक हुआ इसके बाद लदे सामान की जब जाँच की गयी तो पशु खाद की पेटियों से प्रतिबंधित गुटख़े के सैकड़ों बॉक्स जप्त हुए.जप्त माल किस व्यापारी का है पुलिस इस बात का पता लगा रही है.

admin
News Admin