Nagpur: दो गुटों के बीच में हुई मारपीट में एक अपराधी की चाकू से मारकर हत्या, तीन गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

नागपुर: वर्चस्व की लड़ाई में अपराधियों के दो गुटों के बीच में हुई मारपीट में एक अपराधी की चाकू से गोदकर निर्मम हत्त्या कर दी गई। नागपुर के अजनी थाना अंतर्गत हावरापेठ परिसर में बीती रात यह घटना हुई। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इस हत्या में शामिल तीन आरोपियों को भी हिरासत में लिया है और उनके 8 से 10 अन्य साथियों की तलाश कर रही है।
अजनी थाने के हवरापेठ स्थित गली नंबर 6 में देर रात ह्त्या की यह घटना हुई। मृतक अमोल सुरेशराव मेहर था जो कि हवरापेठ गली नंबर 2 में ही रहता था और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। अमोल के खिलाफ इससे पहले हत्या, हत्या के प्रयास जैसे मामले दर्ज हैं। बीती रात अमोल अपने साथियों के साथ परिसर में ही बैठकर बातें कर रहा था। उसी दौरान आरोपी रजत उर्फ लल्ला शर्मा अपने भाई कार्तिक शर्मा, नितेश मस्के, सुनयन खर्चे तथा 8 से 10 अन्य साथियों के साथ वहां पर पहुंचे और पुराने विवाद को लेकर अमोल से मारपीट शुरू दी। देखते ही देखते दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई।
आरोपियों ने तेजधार हथियारों से अमोल पर कई वार गंभीर रूप से घायल कर दिया मौके से फरार हो गए हालांकि इस मारपीट में आरोपी रजत शर्मा और नितेश मस्के भी घायल हुए हैं। इस घटना के बाद अमोल को उसके साथी तुरंत इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल लेकर गए इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। इलाज के दौरान ही डॉक्टर ने अमोल मृत घोषित किया।
पुलिस ने इस मामले में हत्या और दंगे का मामला दर्ज कर तीन आरोपियों रजत शर्मा,नितेश मस्के और सुनयन खर्चे को हिरासत में लिया है और उनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी रजत शर्मा, कार्तिक और नितेश पर इससे पहले भी हत्या जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं।
सूत्रों की मानें तो वर्चस्व की लड़ाई के चलते ही अपराधियों ने अमोल मेहर पर हमला कर इस हत्या की वारदात को जान दिया था। इस वारदात के बाद पूरे परिसर में तनाव का माहौल है और सुरक्षा के लिए पूरे परिसर में भारी पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया है।

admin
News Admin