Nagpur: कामठी में महिला ने साल के आखिरी दिन अपने पति को सुलाया मौत के नींद, शराब के लिए पैसे मांगने पर की पति की हत्या

नागपूर: नागपूर जिले के कामठी तहसील के आवंडी गांव में पारिवारिक कलह में एक महिला ने नींद में सो रहे अपने पति की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पति के शराब पीने की लत और बार बार पैसों के लिए परेशान किये जाने से तंग आकर उसने ये कदम उठाया। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक पति का नाम आनंद भय्यूजी पाटिल (50) है। आरोपी पत्नी का नाम अरुणा पाटिल (45) है।
पुलिस के अनुसार, मृतक आनंद पाटिल जहां भी संभव हो मजदूरी करता था और घर निर्माण का काम करता था। लेकिन उसकी शराब की लत के कारण पति-पत्नी के बीच झगड़ा होना आम बात हो गई थी। शनिवार की रात जब मृतक पति ने आरोपी पत्नी से शराब पीने के लिए पैसे मांगे तो दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और शराब को लेकर लगातार होने वाले झगड़े से तंग आकर पत्नी ने मौका पाकर पति के सर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी।
सुबह तक शव के पास घर पर रहने के बाद घटना के 15 घंटे बाद शाम 6 बजे वह खुद नवीन कामठी थाने पहुंची और घटना बतायी और बताया कि उसने अपने पति की हत्या कर दी है। इस संबंध में न्यू कामठी पुलिस ने आरोपी पत्नी अरुणा पाटिल और 45 साल से रह रहे अवंडी तालुका कामठी के खिलाफ 302 हत्या का मामला दर्ज किया है.
घटना की खबर मिलते ही नवीन कामठी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का पंचनामा किया और शव को कब्जे में ले लिया और आगे के पोस्टमार्टम के लिए मोर्टी देव सरकारी उपजिला अस्पताल में भेज दिया।
मृतक के परिवार में आरोपी पत्नी के साथ मयूर नाम का एक ही बेटा है. वहीं घटना के वक्त वह अपने दोस्त के साथ पुणे गए हुए थे, लेकिन जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी मिली तो वह तुरंत नागपुर के लिए रवाना हो गए. लेकिन शराब की लत के कारण एक अच्छा-खासा परिवार बर्बाद हो गया, हर तरफ मातम पसरा हुआ है.

admin
News Admin