Bhandara: माडगी में प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति हत्या, साक्ष्य मिटाने शव जंगल में फेंका

भंडारा: रिश्ते में परेशानी के कारण पत्नी द्वारा अपने प्रेमी की मदद से पति की गला घोंटकर हत्या करने की घटना भंडारा जिले के अडयाल पुलिस स्टेशन के अंतर्गत मडगी में हुई। साथ ही हत्या के साक्ष्य मिटाने की नियत से पति के शव को टिर्री के जंगल में नाले में फेंक दिया गया.
मृतक का नाम गणेश वार्ड साकोली निवासी आदेश मदन राऊत है. वहीं, आरोपियों के नाम ज्योति राऊत (35) प्रेमी विक्की नाथू करकाले (36) है. अडयाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

admin
News Admin