Nagpur: परिवार को घर में बंधक बनाकर की लूटपाट, पांच लाख की नकदी और सोने आभूषणों पर किया हाथ साफ

नागपुर: कपिल नगर पुलिस थाने के खसाला मसाला परिसर में रहने वाले एक व्यक्ति के घर में पांच नकाबपोश हथियारबंद आरोपियों ने पूरे परिवार को घर में ही बंधक बनाकर लूटपाट की। यह घटना देर रात करीब 2:30 बजे के दौरान हुई।
राजेश पांडे (६0) नामक व्यक्ति ट्रांसपोर्ट कंपनी में मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं और मसाला परिसर में अपनी पत्नी और बच्ची के साथ मसाला टोली के प्लॉट नंबर 38 में रहते हैं। रात करीब 2:30 बजे हथियारों से लैस ये नकाबपोश घर की दीवार फांद कर अंदर आए और घर की बालकनी से पहली मंजिल पर पहुंचे। जहां पांडे परिवार गहरी नींद में सोया हुआ था। खिड़की की ग्रिल तोड़कर आरोपी अंदर दाखिल हुए और राजेश पांडे उनकी पत्नी और उनकी बच्ची को घर में ही हथियारों की नोक पर बंधक बना लिया। बाद में घर में रखी 5 लाख की नगदी और सारे सोने के आभूषण लेकर आरोपी पांडे को अपने साथ उनकी ही स्कॉर्पियो गाड़ी में लेकर चले गए।
इस दौरान आरोपी घर के लोगों के करीब 6 मोबाइल फोन भी अपने साथ लेकर गए थे। बाद में राजेश पांडे को आरोपियो ने रिंग रोड पर ही रास्ते में छोड़ दिया जबकि गाड़ी को आरोपियो ने लावारिस हालत में माजरी परिसर में छोड़ा है। गाड़ी में परिवार के 6 मोबाइल फोन भी मौजूद थे। गाड़ी और मोबाइल फोन पुलिस ने बाद में बरामद किए हैं।
आरोपी जाते-जाते घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का DVR भी अपने साथ लेकर गए हैं। टिप देकर इस वारदात को अंजाम दिए जाने की चर्चा है। पुलिस आसपास के परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।

admin
News Admin