Akola: रेत माफियों की बढ़ रही वारदातें, धड़ल्ले से हो रही चोरी

अकोला: मुर्तिजापुर में, रेत चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. प्रतिदिन अंधेरा होने पर रेत माफिया रेत इकट्ठा करने के लिए नदी किनारे दिखाई देते हैं। राजस्व विभाग ने रोहना नदी बेसिन से रेत निकालने वाले कुछ रेत माफियाओं को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
राजस्व विभाग को रात में मुर्तिजापुर से बहने वाली रोहना नदी के तल से बड़ी मात्रा में रेत चुराए जाने की जानकारी मिली थी। विभाग की टीम ने रात करीब एक से डेढ़ बजे के बीच अभियान चलाकर नदी के किनारे से रेत लेकर आ रहे ट्रैक्टर को पकड़कर ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत जब्त कर लिया। ट्रैक्टर मालिक रमेश दाभाड़े के खिलाफ माना थाने में मामला दर्ज किया गया है।
यह कार्रवाई माना तलाठी गणेश भारती, मंडल अधिकारी प्रफुल्ल काले, तलाठी आरके पुरी, तलाठी मोहोड ने माना बोरटा रोड पर की.

admin
News Admin