Nagpur: अंतरिम बेल की याचिका हुई नामंजूर, ठग सोंटू जैन होटल से फरार

नागपुर: हाई कोर्ट से अंतरिम बेल की याचिका नामंजूर होने की जानकारी मिलते ही ठग सोंटू जैन अचानक होटल से लापता हो गया. सोंटू जैन जानता था कि अदालत में फैसला किसी भी पक्ष में जा सकता है. इसलिए उसने पहले ही भगाने का प्लान बना रखा था। सुनवाई शुरु होने के पहले ही वह फिल्मी स्टाइल में अपने होटल से फरार हो गया. पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश में जुटी है.
मंगलवार को हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ में उसकी अग्रिम जमानत अर्जी पर फैसला होना तय था. उसे पुलिस के पास हाजरी लगाने के भी निर्देश दिए गए थे. इसीलिए सोंटू जैन सदर के होटल ब्रिज इन में रुका हुआ था. हालांकि पुलिस को भी शक था कि वह जमानत का फैसला विरोध में आने पर वह फरार हो जाएगा. इसीलिए सोमवार रात से ही पुलिस उसकी निगरानी में जुटी थी. लेकिन फैसला होने तक उसे हाथ नहीं लगाया जा सकता था.
मंगलवार की सुबह 11 बजे के दौरान वह होटल से बाहर निकला और 1 आटो में सवार होकर निकल गया. पुलिस ने आटो की तलाश शुरु की. चालक ने बताया कि करीब डेढ़ किमी पर ही सोंटू आटो से उतर गया और दूसरे आटो में सवार होकर निकल गया. पुलिस का अनुमान है कि वह अलग-अलग आटो बदल कर शहर से बाहर भागा है.
डीसीपी मुमक्का सुदर्शन के मार्गदर्शन में 6 अलग अलग टीमें उसकी तलाश में जुटी है. बहुत शातिर ढंग से किसी पेशेवर अपराधी की तरह सोंटू फरार हुआ है. पुलिस का कहना है कि वह ज्यादा समय तक नहीं बच पाएगा. उसका पासपोर्ट जब्त है. वह देश के बाहर तो नहीं जा सकता.
हालांकि पुलिस को उसकी लोकेशन नहीं मिल पाई थी क्योंकि मंगलवार रात से ही सोंटू ने अपना फोन बंद कर दिया था. सोंटू द्वारा आपरेट किए जाने वाले खातों के लेन-देन की जानकारी में पता चला कि राजकोट के एक व्यक्ति का खाता सोंटू अपने मोबाइल से आपरेट कर रहा था. इस खाते से मोटी रकम ट्रांस्फर होने की भी जानकारी है.
देखें वीडियो:

admin
News Admin