Nagpur: डॉक्टरों से लूटपाट करने वाली अंतरराजीय टोली का पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार, दो पिस्टल और 9 जिंदा कारतूस भी बरामद

नागपुर: आयुर्वेदिक डॉक्टरों को लूटने वाली एक अंतर राजीय टोली का पर्दाफाश करते हुए क्राइम ब्रांच यूनिट 3 की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से दो पिस्टल और 9 जिंदा कारतूस बरामद किये है। जबकि इस कार्रवाई के दौरान उनके दो अन्य साथी फरार हो गए जिनकी भी तलाश की जा रही है। पकड़ा गया आरोपी आशीष जगदीश शर्मा (34) अंजनी नगर, पुलिस थाना अटेर, जिला भिंड मध्य प्रदेश निवासी बताया जा रहा है. जब के फरार आरोपियों में अमित राजवीर शर्मा (30) उत्तर प्रदेश और राहुल नामक आरोपी बताये जा रहे हैं।
क्राइम ब्रांच यूनिट 3 की टीम अग्रसेन चौक के पास शनिवार शाम गस्त कर रही थी इस दौरान उन्हें तीन अज्ञात युवक सेंट्रल होटल के पीछे खड़े हुए दिखाई दिए । पुलिस ने संदिग्ध लगने के बाद जब उन्हें रुकवा कर उनकी जांच शुरू की तो दो युवक पुलिस को देखते ही भाग खड़े हुए जबकि आशीष को पुलिस की टीम ने पकड़ लिया जब उसके पास मिले काले रंग की बैग की तलाशी ली गई उसमें दो पिस्टल और 9 जिंदा कारतूस मिले। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वे सभी लोग नागपुर में सेंट्रल होटल में रुके डॉक्टर को लूटने के इरादे से वहां पहुंचे थे, परंतु यह डॉक्टर नागपुर का निकाला जिसके चलते उनका प्लान फेल हो गया।
इस दौरान होटल के बाहर पहुंचते ही पुलिस की नजर उन पर पड़ी और जिसके चलते एक युवक पुलिस के हाथ लग गया, जबकि उसके दो अन्य साथी फरार हो गए। इस कार्रवाई के दौरान आरोपी के पास से दो पिस्तौल 9 जिंदा कारतूस मोबाइल फोन सहित करीब 127500 रूपयों का माल बरामद किया है। मामले में आगे की जांच जारी है।
देखें वीडियो:

admin
News Admin