ट्रस्ट को मिलने वाले पैसे के बेजा इस्तेमाल और फर्जीवाड़े के मामले में जबलपुर के बिशप नागपुर में गिरफ़्तार

नागपुर - फर्जीवाड़े के मामले में मध्य प्रदेश के जबलपुर में द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के चेयरमैन बिशप पीसी सिंह
को सोमवार को नागपुर एयरपोर्ट से गिरफ़्तार किया गया है.यह कार्रवाई जबलपुर ईओडब्ल्यू की टीम द्वारा शुरू है और नागपुर एयरपोर्ट का बिशप को सीएएसएफ के सहयोग से गिरफ़्तार किया गया.
जानकारी के मुताबिक बिशप पीसी सिंह को जर्मनी से देश वापस अपने पर पकड़ने के लिए ईओडब्ल्यू ने पहले से ही तैयारी कर ली थी। डीजी ईओडब्ल्यू अजय शर्मा के निर्देश पर एडीजी ईओडब्ल्यू मो.शाहिद अबसार ने सीआइएसएफ सहित अन्य एजेंसियों से समन्वय बनाया जब आरोपित बिशप के देश लौटने की सूचना मिली तो जाँच अधिकारियों ने एयरपोर्ट में तैनात सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों को सतर्क किया जिसके बाद नागपुर एयरपोर्ट पर उसकी गिरफ़्तारी की गई. बिशप पीसी सिंह जर्मनी से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा। वहां से विमान में बेंगलुरु होते हुए नागपुर आया। बिशप पीसी सिंह को ईओडब्ल्यू जबलपुर की टीम ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
अलावा आरोप यह भी है की बिशप सोसायटी की विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से मिलने वाली छात्रों की फीस की राशि का उपयोग धार्मिक संस्थाओं को चलाने एव स्वंय के इस्तेमाल किया जा रहा है। साल 2004-05 से 2011-2012 के बीच दो करोड 70 लाख की राशि धार्मिक संस्थाओं को ट्रांसफर करने तथा खुद के उपयोग में लेकर गबन करने का आरोप जाँच में सही पाया गया और सबूतों के आधार पर ईओडब्ल्यू ने बिशप पी सी सिंह तथा तथा संस्था के तत्कालीन असस्टिेंट रजिस्टार फमर्स एण्ड सोसायटी बी एस सोलंकी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
बिशप पीसी सिंह करीब 35 केस में नामजद आरोपी है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में उसके खिलाफ केस दर्ज हैं।

admin
News Admin