Kanhan: कन्हान पुलिस की कोयला चोरों पर बड़ी कार्रवाई, लाखों रुपए का माल जब्त
नागपुर: पारशिवनी तहसील अंर्तगत आने वाले कन्हान थाना अंतर्गत कोयला चोरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कोयला सहित लाखों रुपए का माल जब्त कर 24 कोयला चोरों को आरोपी बनाया गया है.
कन्हान थानेदार वैजयंती मांडवधरे के मार्गदर्शन में कन्हान पुलिस के द्वारा मोटरसाइकिल एवं सायकिल से चोरी का कोयला परिवहन करने वाले कोयला चोरों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 14 मोटरसाइकिल,10 सायकिल सहित हजारों किलो कोयला पकड़ा गया है. सोमवार सुबह 4 बजे से 6 बजे के बीच की गई इस कार्यवाही में कुल 24 कोयला चोरों को आरोपी बनाया गया है.
इस प्रकरण को लेकर जहां कन्हान पुलिस की कार्रवाई शुरू है, वहीं पर कोयला चोरों के द्वारा यह कोयला एकीकृत इंदर-कामठी डीप ओपन कास्ट माईस परिसर से चुराकर मौदा तहसील के लीहगांव में स्थित कोयला टालों पर पहुंचाया जा रहा था. प्रकरण को लेकर लीहगांव सरपंच अस्मिता खांडेकर के द्वारा लिखित शिकायत पुलिस प्रशासन से की गई थी.
admin
News Admin