Nagpur: कन्हान पुलिस की रेत तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, 40 लाख रुपये से अधिक का माल जब्त

नागपुर: जिले की कन्हान पुलिस ने रेत तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए रेती तस्करी करने वाले एक ट्रक सहित 40 लाख से अधिक का माल जब्त किया गया है।
नागपुर जिले की पारशिवनी तहसील अंतर्गत कन्हान पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान मनसर से कन्हान की ओर रेती का टिप्पर भर कर आने की जानकारी मिली। इस जानकारी के आधार पुलिस ने रेती से भरे ट्रक पर कार्रवाई की। इस कार्रवाई में पुलिस ने ट्रक चालक समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज 10 ब्रास रेती और ट्रक सहित 40 लाख 60 हजार रुपए का माल जब्त किया है।
वर्तमान समय में कन्हान नदी से लोग अपनी मोटरसाइकिल से रेती की चोरी कर रहे है। राजस्व विभाग की लापरवाही से रेती तस्करी बढ़ गई है।

admin
News Admin