Kamgar Nagar Firing Case: कुछ ही घंटों में आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने थाने तक निकाला जुलुस!

नागपुर: कामगार नगर परिसर में हुई गोलीबारी मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को कुछ ही घंटो में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान शेख शादाब (27, अंसार नगर, धोबी नगर, तहसील) निवासी के रूप में हुई। आरोपी हिस्ट्री शीटर है। उसके ऊपर शहर के विभिन्न थानों में जानवर चोरी, ड्रग्स, गौवंश सहित गांजा तस्करी जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। आरोपी को पकड़ने के बाद पुलिस ने उसके घर से लेकर तहसील थाने तक परेड निकाली।
शुक्रवार तड़के कामगार नगर के सम्राट अशोक चौक पर एक इनोवा कार से आए 5 से 6 अपराधियों ने अपराधिक प्रवृत्ति के युवक पर गोली मारकर हत्या का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि शेख इमरान उर्फ सोनू नामक अपराधी पर यह गोलीबारी हुई । शुक्रवार तड़के सोनू अपने दोस्त शेख अमजद, वसीम खान और आरान शेख के साथ मोमिनपुरा परिसर में गया था । सोनू गांजा तस्करी ,एमडी और गोवंश तस्करी के अवैध धंधे से जुड़ा हुआ है।
वहीं पर उसकी मुलाकात इसी धंधे में लिप्त आरोपी शादाब से हुई। आरोपी शादाब ने सोनू को उसके एरिया में धंधा करने से देख लेने की धमकी दी थी। हालांकि मामूली कहासुनी के बाद खतरा भांप कर तब सोनू अपने दोस्त के साथ दोपहिया गाड़ी पर घर वापस लौट आया। इसी दौरान शादाब अपने साथी सोहेल बावला व 5 से 6 अन्य साथियों के साथ इनोवा कार में पीछा करते हुए सम्राट अशोक चौक पर पहुंचे। जहां चौक पर ही बैठे सोनू को देखते ही शादाब ने अपनी रिवाल्वर निकाल कर 3 गोली फायर की।
निशाना चूक जाने के कारण हालांकि सोनू घटनास्थल से फरार हो गया। आरोपियों ने उसी दौरान उसके साथी शेख अमजद को पकड़ लिया और तलवार और तेज धार हथियारों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। इसी बीच सोनू घटनास्थल पर थोड़ी देर बाद वापस लौटा और गंभीर घायल रूप से घायल शेख अमजद को देखते ही इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सोनू और उसके दोस्त को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया और आरोपियों की तलाश करने लगी।
शादाब इप्पा गैंग से जुड़ा हुआ है। इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल में खलबली मच गई। इस घटना के कुछ घंटों के भीतर ही पुलिस ने शेख शादाब को गिरफ्तार किया है और उसके अन्य साथियों की तलाश कर रहे हैं। भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच शादाब को लेकर पुलिस उसके घर पहुंची जहां हाउस सर्च कर उसके घर की बारीकी से तलाशी ली। हालांकि नागपुर पुलिस की अपराधियों का उनके परि सरों में दहशत खत्म करने के लिए यह नई युक्ति का इजाद किया है और जिसका असर भी देखने को मिल रहा है।

admin
News Admin