Khaparkheda Murder Case: वारदात में शामिल चार आरोपी गिरफ्तार, मुख्य अभियुक्त अभी भी फरार

नागपुर: नागपुर जिले में नए साल के दूसरे ही दिन गैंगवार के चलते दिनदहाड़े गोली मार कर एक कुख्यात अपराधी की हत्या कर दी गई।यह घटना शेखू गैंग और हिरणवार गैंग के बीच पुरानी दुश्मनी के चलते होने की जानकारी है। इस गोलीबारी मामले में अभी तक चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है। इसी के साथ हत्याकांड मुख्य सूत्रधार शेखू खान भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
जानकारी के अनुसार हिरणवार गैंग के सदस्य गुरुवार दोपहर अपनी कार से जा रहे थे इस दौरान शेखू गैंग के सदस्यों ने उनका पीछा किया और खापरखेडा के पास कार पर अंधाधुंद गोलीबारी कर दी। इस गोलीबारी में पवन हिरणवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके भाई बंटी हिरणवार और एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना किसी फिल्म के दृश्य जैसी थी। गोलीबारी के बाद शेखू गैंग के सदस्य फरार हो गए।
सूत्रों के अनुसार शेखू गैंग और पवन हिरणवार गैंग के बीच कई सालों से दुश्मनी चल रही है। हिरणवार गैंग ने कुछ समय पहले शेखू के छोटे भाई की हत्या कर दी थी। इसी बदले की भावना से शेखू हिरणवार बंधुओं को खत्म करना चाहता था। पवन हिरणवार और बंटी हिरणवार अपने तीन साथियों के साथ बाभुळखेडा में पंचमुखी हनुमान मंदिर में दर्शन करने गए थे। इसी दौरान शेखू को उनकी लोकेशन का पता चला और उसने अपने साथियों के साथ उनकी कार का पीछा करना शुरू कर दिया। खापरखेडा पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले गोंडखैरी रोड पर शेखू गैंग ने पवन की कार पर हमला कर दिया।
गोलीबारी के दौरान दो बाइक सवारों ने कार के बीच में अपनी बाइक लगाकर पवन हिरणवार पर गोलीबारी की। इस हमले में पवन की पीठ में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। बंटी भी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। कार में सवार अन्य दो युवकों ने शेखू गैंग पर पलटवार किया, जिसके कारण शेखू गैंग को भागना पड़ा। इस घटना में शेखू का पिस्तौल भी घटनास्थल पर गिर गई जिसे पुलिस ने जप्त किया है। खापरखेडा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और चार आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में सिद्धार्थ कोवे, बाबू शाक्य, अधिराज कनौजिया और ललित भुसारी का समावेश है।
सूत्रों की माने तो हिरणवार गैंग के एक सदस्य ने शेखू को पवन और बंटी के बारे में जानकारी दी थी। इसी आधार पर ही शेखू ने हिरणवार बंधुओं पर हमला किया। इस घटना से शहर में एक बार फिर गैंगवार भड़कने की आशंका पैदा हो गई है।

admin
News Admin