Nagpur: लव ट्रायंगल; पुराने प्रेमी से पीछा छुड़वाने के लिए प्रेमिका ने नए यार के साथ मिलकर रेता गला

नागपुर: लव ट्रायंगल में महिला के प्रेमी ने दूसरे प्रेमी की गला रेत कर हत्या कर दी. यह घटना नागपुर ग्रामीण के बुटीबोरी थाना अंतर्गत मोहगांव के पास हुई. इस घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
तकिया धंतोली निवासी संतोष चुन्ने ई-रिक्शा चलाता था. उसका तकिया धंतोली में ही रहने वाली नलू गंगाधर पेंड़ाम नामक महिला के साथ प्रेम संबंध था. बताया जा रहा है कि महिला का एक और प्रेमी भी था जिसका नाम राहुल गायकवाड है जो गांधीनगर में रहता है.
संतोष अपना ई रिक्शा लेकर रविवार को बुटीबोरी की ओर निकला था. बताया जा रहा है कि तब उसकी प्रेमिका नलू भी उसके साथ थी. हालांकि तय योजना के अनुसार पीछे-पीछे मोपेड पर राहुल गायकवाड भी उसका पीछा कर रहा था. मौका पाकर यह दोनों संतोष को मोहगांव के पास सेलिला लेआउट में खुली जगह पर ले गए और सत्तूर से उसका गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. इस हत्या के बाद दोनों आरोपी दोबारा वहां से भाग कर नागपुर आ गए थे. बताया जा रहा है कि संतोष महिला का पुराना प्रेमी था जो महिला को किसी और से संबंध रखने और बात करने से मना करता था. इसी बीच उसके प्रेम संबंध आरोपी राहुल से जुड़ गए थे और इसके चलते ही इन दोनों ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया था.
रविवार दोपहर एक चरवाहे को शव पड़ा हुआ दिखाई देने के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मृतक की पहचान कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी. जांच के दरमियान ही पुलिस को सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे थे और इसी सुराग के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई नागपुर ग्रामीण स्थानीय अपराध शाखा पुलिस ने अंजाम दी है.

admin
News Admin