शादी का झांसा देकर युवती से बनाए शारीरिक संबंध, शादी इनकार करने पर पुलिस थाने पहुंचा मामला

नागपुर: शादी का झांसा देकर एक युवती से एक युवक ने पहले प्रेम संबंध स्थापित किए और बाद में जब युवती ने शादी करने के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने शादी करने से इंकार कर युवती के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर सदर पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसकी तलाश की जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवती 19 वर्ष की है और शहर के एक प्रसिद्ध बड़े होटल में वेटर का काम करती है और मूलतः भंडारा की रहने वाली है जबकि आरोपी तुमसर, भंडारा निवासी अथर्व अशोक तुरकर (21) बताया जा रहा है। वह भी पीड़िता के साथ ही काम करता था।
साल 2020 में उनकी एक दूसरे के साथ पहचान हुई थी और तब उनके आपस में प्रेम संबंध बन गए। शादी करने का झांसा देकर आरोपी पीड़िता को तब सदर परिसर स्थित अपने एक कमरे में ले गया था जहॉं युवती की इच्छा के विरुद्ध जबरदस्ती दुष्कर्म किया।
इसके बाद ये दोनों करीब डेढ़ साल तक अजनी परिसर स्थित एक किराए के कमरे में लिव इन रिलेशन में रहने लगे। उसी दौरान अथर्व एक दुर्घटना में घायल हो गया जिसके चलते वह अपने घर चला गया। उसी दौरान पीड़ित युवती मानकापुर पुलिस थाने में एक किराए के कमरे में रहने लगी।
दोबारा जब आरोपी दोबारा नागपुर वापिस आया तो युवती ने उस पर शादी करने के लिए दबाव बनाया। हालांकि, तब आरोपी ने पीड़िता के साथ उसके कमरे में जाकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर शादी करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद पीड़िता ने मानकापुर पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पोस्को की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसकी तलाश कर रही है।

admin
News Admin