Mahalakshmi Nagar Murder Case: पुलिस ने दो युवती सहित चार को किया गिरफ्तार, सभी आरोपी हार्डकोर अपराधी

नागपुर: महालक्ष्मी नगर परिसर में पानठेले पर सिगरेट पीते हुए युवती का वीडियो बनाने के चलते हुई ह्त्या मामले में शामिल 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि उनके एक साथी की तलाश की जा रही है। इस हत्या मामले की जांच के दौरान धक्कादायक जानकारी सामने आई है। इस घटना के वक्त दोनों ही युवतियाँ एमडी के नशे में लीन थी और उन्होंने ने ही फोन कर अपने अपराधी दोस्तों को घटनास्थल पर बुलाया जिसके बाद यह घटना हुई।
हुड़केश्वर पुलिस थाने के महालक्ष्मी नगर बाकरे सभागृह के पास शनिवार रात हत्या की यह घटना हुई जिसमें दो युवतियों ने अपने 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर रंजीत राठौड़ नामक युवक की निर्दयता से हत्या कर दी थी। यह हत्या की वारदात परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई जिसके आधार पर ही पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपियों में आकाश राऊत, जयश्री पानझारे और सविता सायरे का समावेश है। पानठेले पर सिगरेट पीते समय युवती का मृतक रंजीत के साथ कहा सुनी हुई थी और तब उसने उसका वीडियो बनाना शुरू किया था। बताया जा रहा है इसी दौरान महिला ने अपने दोस्त माइकल को फोन किया हालांकि माइकल का मोबाइल बंद होने के चलते उसने माइकल के भाई आकाश राऊत को फोन कर घटनास्थल पर बुलाया।
आकाश अपने दोस्त जीतू के साथ घटनास्थल पर पहुंचा उसके आरोपियों ने दोनों युवतीयो के साथ मिलकर रंजीत की निर्मम हत्या कर दी। जांच में पता चला है कि इस मामले की मुख्य आरोपी जयश्री एमडी के नशे की आदी है और वह मूलत अकोला के रहने वाली है। वह पिछले 2 साल से नागपुर के शेष नगर में किराए के कमरे में रह रही थी। इस मामले में पकड़ा गया आकाश अपराधिक प्रवृत्ति का है और उसके खिलाफ भी हत्या के प्रयास जैसे करीब 5 अपराधिक मामले दर्ज हैं।

admin
News Admin