Nagpur: मौदा में गोवंश तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 22 मवेशियों को दिया जीवनदान, 13 लाख रुपये से अधिक का माल जब्त

नागपुर: जिले के मौदा में गोवंश तस्करों पर डीबी पथक और ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में २२ गोवंश को मुक्त कराकर पुलिस ने सवा १३ लाख रुपए का माल जब्त किया है।
मवेशियों की तस्करी को रोकने के लिए मौदा पुलिस टीम और यातायात टीम महामार्ग पर नजर रख रही है। ऐसे रात के समय गश्त लगा रही पुलिस की टीम को तो भंडारा नागपुर मार्ग पर एक 12 पहिया ट्रक आता हुआ दिखाई दिया और संदेह होने पर ट्रक को रोक कर तलाशी ली गई।
रबड़ीवाला टी प्वाइंट के सामने ट्रक को रोककर जांच की गई तो ट्रक में 22 गोवंश कत्लखाना पहुंचाए जाने की बात सामने आई। जिसके बाद पुलिस ने वाहन और जब्त कर २२ गोवंश को मुक्त कराया। इस कार्रवाई में कुल १३ लाख ३० हजार रुपये का माल जब्त किया गया है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

admin
News Admin