पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एसएसटी टीम ने दो कार्रवाई से 14.6 लाख रूपये किये जब्त

नागपुर: चुनाव को देखते हुए पुलिस सहित चुनाव आयोग बेहद सतर्क मोड़ पर काम कर ही है। चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित न किया जा सके इसको लेकर पुलिस सर्च सहित विभिन्न उपाय कर रही है। इसी क्रम में लकड़गंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो वाहनों से कुल 14.6 लाख रूपये जब्त किये हैं।
चुनाव के दौरान मतदाताओं का वोट पाने के उम्मीदवार अपनी पूरी कोशिश करते है। इसके लिए प्रचार अभियान तो आम बात है , लेकिन कई बार पैसों का भी लेन-देन होता है। जो निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया के लिए घातक है। इसलिए चुनाव के चुनाव के दौरान विशेष निगरानी रखी जाती है। नागपुर में लकड़गंज पुलिस थाना अनतर्गत एक कार की तलाशी के दौरान उसमे 9 लाख 40 हजार रुपये मिले।
लेकिन ये नगद रूपये किसके है इसकी कोई जानकारी नहीं होने से पुलिस ने रूपये जब्त कर लिए। इसी तरह लकडगंज पुलिस थाना अंतर्गत गंगाबाई घाट चौक पर वहां जांच के दौरान एक कार में ५ लाख २० हजार रुपए मिले। इन दोनों ही मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

admin
News Admin