लक्ज़री गाड़ियों से हुड़दंगी मचाकर इंस्टा रील बनाना पड़ा मंहगा; पुलिस ने जप्त किये वाहन,पालकों पर मामला दर्ज

नागपुर: आलीशान लक्जरी गाड़ियों में सवार होकर शहर में हुड़दंग मचानेवाले छात्रों को पुलिस थाने की सैर करनी पड़ गई. मामला नागपुर के अंबाझरी पुलिस थाना अंतर्गत सामने आया है जहां पुलिस ने तीन नाबालिग सहित दस छात्रों पर कार्रवाई की है. सोशल मीडिया पर अपना वीडियो अपलोड करने के बाद एक सतर्क नागरिक ने इसकी शिकायत पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार से की थी और जिसके बाद ही पुलिस आयुक्त ने उन पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।
रात के समय नागपुर शहर की सड़कों में हो हल्ला कर लग्जरी गाड़ियों में घूमना और हुड़दंग मचाना करीब 10 छात्रों को उस समय महंगा पड़ गया जब इसकी शिकायत मिलने के बाद ना केबल पुलिस ने उनकी गाड़ियों को जब्त किया बल्कि उनके खिलाफ कार्रवाई भी की। ये अधिकांश छात्र संपन्न और शिक्षित परिवार से संबंधित बताए जा रहे हैं.उन्हें लक्जरी वाहन में घूमकर हुड़दंग मचाने का शौक है. 14 जनवरी की तड़के 4 बजे सभी छात्र अलग-अलग वाहनों में अपने घर से रवाना हुए थे.
धरमपेठ में एक स्थान पर इकट्ठा होकर वह काफिला बनाकर शहर की सड़कों पर हुड़दंग मचाने लगे. वाहन के छत पर बैठकर अथवा खड़े होकर शोर-शराबा मचाते हुए धूम स्टाइल में शहर की सड़कों में घूमने लगे. एक से डेढ़ घंटे तक इन छात्रों का शहर की सड़कों में यह हुड़दंग चलता रहा. इस दौरान उन्होंने इसकी रिल बनाकर उसे इंस्टाग्राम पर ‘अपलोड’ भी किया.एक सतर्क नागरिक ने पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार को इस प्रकरण की जानकारी दी थी. उन्होंने जोन दो के डीसीपी राहुल मदने को कार्रवाई के निर्देश दिए. क्लिपिंग की जांच करके अंबाझरी पुलिस ने तीन वाहनों को खोज निकाला. वाहन डिटेन करके अंबाझरी थाने लाया गया।
पुलिस ने वाहन में सवार छात्रों तथा उनके पालकों को भी थाने बुलाया. पालकों ने छात्रों के इस कृत्य की जानकारी होने से इनकार किया है. डीसीपी राहुल मदने ने नाबालिग बच्चों को वाहन ड्राइविंग के लिए देना भी अपराध होने से पुलिस ने पालकों पर भी मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही हुड़दंग मचाने वाले इन छात्रों को भी दोबारा इस तरह का कृत्य करने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है. पुलिस ने लापरवाही से ड्राइविंग करने तथा बिना लाइसेंस के नाबालिगों को वाहन सौंपने का मामला दर्ज किया है।

admin
News Admin