Nagpur: व्यक्ति से मारपीट कर छीने दो हजार रुपये, मौके से भागे, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नागपुर: नागपुर के मेडिकल चौक से दवाई लेने जा रहे एक व्यक्ति से रामकूलर चौक से मॉडल मिल चौक के बीच मारपीट कर दो आरोपियों ने उसकी जेब से जबरदस्ती दो हजार रुपये छीन लिए। हालांकि इस घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार किया है और आगे की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, फरियादी अभिजीत वर्मा नामक व्यक्ति 28 सितंबर की रात मेडिकल चौक पर दवाई लेने के लिए निकले थे। इस दौरान आरोपी दिनेश उर्फ रॉनी नायक और उसके साथी पीयूष उर्फ पिल्या बेले ने राम कूलर चौक से मॉडल मिल चौक के बीच पीछा कर जबरदस्ती रुकवाया और मारपीट करने के बाद उसकी जेब ₹2000 छीनकर भागे।
इस घटना की शिकायत फरियादी ने गणेशपेठ पुलिस से की थी परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज से इन दोनों आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार किया है।

admin
News Admin