Nagpur: मौदा पुलिस ने मुर्गा लड़ाई अड्डे पर मारा छापा, 13 जुआरी गिरफ्तार, सात लाख का माल जब्त

नागपुर: मौदा तहसील के कोटगांव में चल रहे चिकन मार्केट में मुर्गों की लड़ाई के जुआ अड्डे पर मौदा पुलिस ने छापा मारकर सात लाख का माल जब्त किया है.
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पराग पोटे की टीम को जानकारी मिली कि कोटगांव में मुर्गा बाजार चल रहा है। जहां बड़े पैमाने पर मुर्गों की लड़ाई का आयोजन किया जा रहा है और जुआ खेला जा रहा है. इसी के तहत पुलिस ने छापेमारी की.
पुलिस की अचानक छापेमारी से कुछ लोग वहां से भाग गये. मौदा पुलिस ने जुआ खेल रहे 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने कुल 7 लाख 11 हजार 20 रुपये की नकदी, चार पहिया वाहन, दोपहिया वाहन, मोबाइल जब्त किया है. इसमें तीन मुर्गियां भी शामिल हैं.

admin
News Admin