logo_banner
Breaking
  • ⁕ Washim: समृद्धि महामार्ग पर बड़ा हादसा, तेजरफ्तार कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराई; दो विदेशी नागरिकों की मौत ⁕
  • ⁕ नागपुर महामोर्चे से घबराई भाजपा, भुजबल उनके आदेश पर कर रहे मुझ पर हमला: विजय वडेट्टीवार का तीखा पलटवार ⁕
  • ⁕ नागपुर में भारी बारिश से 87 हजार हेक्टेयर फसल बर्बाद, एक लाख किसान प्रभावित; प्रशासन ने 114.64 करोड़ की क्षति रिपोर्ट सरकार को सौंपी ⁕
  • ⁕ दिसंबर से शहर की सड़कों पर दौड़ेंगी पीएम ई-बस; 9 मीटर लंबी हरे रंग की मिडी बसें, ग्रीन सिटी की अवधारणा को मिलेगी रफ्तार ⁕
  • ⁕ छगन भुजबल समाज के 'पितातुल्य', सार्वजनिक अपमान न करें: तायवाड़े ने की वडेट्टीवार पर दिए बयान की निंदा ⁕
  • ⁕ नागपुर शहर के फूल बाजार में खरीददारों की लगी भीड़, गेंदा और कमल की रिकॉर्ड तोड़ मांग ⁕
  • ⁕ एसटी कर्मियों को दिवाली भेंट: 6,000 बोनस और 12,500 अग्रिम, वेतन बकाया हेतु सरकार 65 करोड़ मासिक फंड देगी ⁕
  • ⁕ विदर्भ सहित राज्य के 247 नगर परिषदों और 147 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद का आरक्षण घोषित, देखें किस सीट पर किस वर्ग का होगा अध्यक्ष ⁕
  • ⁕ अमरावती में युवा कांग्रेस का ‘आई लव आंबेडकर’ अभियान, भूषण गवई पर हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन ⁕
  • ⁕ Gondia: कुंभारटोली निवासियों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर नगर परिषद पर बोला हमला, ‘एक नारी सबसे भारी’ के नारों से गूंज उठा आमगांव शहर ⁕
Nagpur

Nagpur: लिटिल सरदार और सिटू गौर पर लगाया गया मकोका, बाबा टाइगर गैंग पर भी हुई कार्रवाई


नागपुर: नागपुर शहर के चर्चित बॉबी उर्फ भूपेंद्रिसंह माकन की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी और चर्चित अपराधी लिटिल सरदार उर्फ शैलेंद्रसिंह लोहिया (47) और उसके बॉडीगार्ड सिटू उर्फ हरजीतसिंह गुरुचरणसिंह गौर (36) पर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने मकोका के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. गुरुवार को दस्तावेजों की कानूनी कार्रवाई पूरी कर दोनों के खिलाफ मोका लगा दिया गया.

गौरतलब है कि पुलिस ने 7 अगस्त को मनिंदरसिंह उर्फ हनी चंडोक (39) की शिकायत पर लिटिल सरदार और सिटू के खिलाफ अपहरण, फिरौती और मारपीट करने का मामला दर्ज किया था. हनी भी माकन की हत्या में आरोपी था. सबसे पहले वही पुलिस के हाथ लगा था. उसकी निशानदेही पर ही लिटिल, सिटू, बाबू उर्फ गुरमितसिंह खोखर, मंजीतसिंह वाड़े और बिट्टू उर्फ परमजीतसिंह भाटिया की गिरफ्तारी हुई थी. बाद में सभी आरोपियों के खिलाफ मोका भी लगाया गया था.

जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद लिटिल और सिटू फिर सक्रिय हो गए. विगत 2 अगस्त को कोर्ट में इस प्रकरण की सुनवाई थी. इसके लिए हनी चंडोक नागपुर आया था. दोपहर को लिटिल और सिटू उसके घर पर गए. उसे जबरदस्ती अपने साथ अशोक चौक स्थित लिटिल के कार्यालय में ले गए जहाँ हनी को कहा कि तेरी वजह से हम मर्डर केस में फंसे हैं. इसीलिए अगली तारीख पर तू 7 लाख रुपये देगा. पैसे नहीं देने पर अपना फ्लैट हमारे नाम पर कर देना वरना जान से मार देंगे.

हनी की शिकायत पर तब जरीपटका पुलिस ने मामला दर्ज किया. इस प्रकरण की जांच एसीपी संतोष खांडेकर को सौंपी गई है. अब इस प्रकरण में मोका की धाराएं बढ़ा दी गई हैं. शुक्रवार को पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए अब कोर्ट से अनुमति लेने वाली है.

बाबा टाइगर गैंग पर भी हुई मकोका की कार्रवाई

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विगत 26 जुलाई की रात बोखारा की रामनाथ सिटी में जुआ खेल रहे युवकों पर गोली चलाकर जानलेवा हमला करने वाले बाबा टाइगर उर्फ मोहसीन शेख की गैंग के खिलाफ भी पुलिस ने नकेल कसने के लिए मोका लगा दिया है. 3 अगस्त को पुलिस ने मिर्जा जाहिद उर्फ गोलू बेग (30) की शिकायत पर जाफर नगर निवासी बाबा टाइगर और उसके साथी चिंचभवन निवासी अरबाज आशिक सैयद, अर्श आशिक सैयद, मानकापुर निवासी इमरान अकील खान, मोहम्मद जावेद, जावेद उर्फ जेडी, मोहम्मद जावेद उर्फ एमडी, शहबाज उर्फ काल्या खान, जाफरनगर निवासी नितिन उर्फ बंडू जमील खान, पेंशन नगर निवासी आशीष पांडे, कोराड़ी रोड निवासी शेख सरफराज शेख फिरोज और अलमाश उर्फ अम्मू अनवर खान के खिलाफ हत्या का प्रयास, दंगा और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था.

आरोपियों ने रामनाथ सिटी के एक फ्लैट में जुआ खेल रहे जाहिद और अन्य लोगों पर हमला किया था. जाहिद पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाकर पिस्तौल से फाइरिंग की थी. इस मामले में अब तक 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस ने सभी के खिलाफ मोका लगाया है.