ट्रेनिंग के दौरान लक्ष्य चूका,प्रशिक्षक ने जवान को जड़ दिया तमाचा नतीजा कान के दोनों पर्दे फटे

प्रतीकात्मक फोटो
नागपुर :फायरिंग के प्रशिक्षण के दौरान निशाना चूक जाने पर एसआरपीएफ के उपनिरीक्षक ने सुरक्षा रक्षक को करारा चमाट जड़ दिया। जिससे सुरक्षा रक्षक के कान के पर्दे फट गए। इसकी बात की शिकायत इस जवान ने हिंगना पुलिस थाने में की है जहां मारपीट का मामला दर्ज कर पुलिस आगे की जांच कर रही है।
फायरिंग रेंज में टार्गेट चुकने से बौखलाए एसआरपीएफ गट क्र.4 (राज्य आरक्षी बल) के अधिकारी ने प्रशिक्षण जवान के कान के पास तमाचा जड़ दिया, जिससे जवान के दोनों कान के पर्दे फट गए। चिकित्सकीय जांच में हुए इस खुलासे के बाद मंगलवार को अधिकारी के खिलाफ हिंगना थाने में मारपीट का प्रकरण दर्ज किया गया है। मामला कुछ इस तरह से है की पीड़ित प्रशिक्षणार्थी जवान पूनम शालिकराम खानवे (27) नागपुर जिले के काटोल तहसील अंतर्गत मेंडकी का निवासी है। वह महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा महामंडल मुंबई का सुरक्षा रक्षक है। वर्तमान में उसकी तैनाती चंद्रपुर जिले के माजरी चेक पोस्ट पर बतौर शस्त्र सुरक्षा रक्षक है। पूनम को आदेश मिला था कि 17 से 22 अक्टूबर 2022 को एसआरपीएफ हिंगना में फायरिंग प्रशिक्षण के लिए उपस्थित रहे। 16 तारीख को ही वह प्रशिक्षण स्थल के कैंप में पहुंच गया था। जहां राज्य भर से 50 जवान फायरिंग प्रशिक्षण के लिए आए थे। 22 अक्टूबर 2022 की सुबह 8 बजे एसआरपीएफ के जुनापानी फायरिंग रेंज में प्रशिक्षण हुआ। एसआरपीएफ गट क्र. 4 के उपनिरीक्षक रुपेश लोखंडे परीक्षक थे. जबकि झाड़े नामक अधिकारी प्रशिक्षक थे। प्रशिक्षण के दौरान टार्गेट चुकने से बौखलाए परीक्षक लोखंडे ने सभी प्रशिक्षणार्थियों के सामने पूनम के दोनों कान पर 6 से 7 तमाचे जड़ दिए। प्रशिक्षण खत्म होने के बाद पूनम अपने कार्यस्थल पर लौटा। इस दौरान उसे कुछ सुनाई नहीं दे रहा था और कानों में तेज दर्द था। इसकी जानकारी उसने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। वरोरा, चंद्रपुर और नागपुर में कानों के विशेषज्ञ से इलाज कराया तो दोनों कानों का पर्दा फटने का खुलासा हुआ। पूनम ने इसकी शिकायत हिंगना थाने में की।

admin
News Admin